प्रिय बेटी अश्विका के १६ वें जन्मदिन पर बधाई सन्देश :—
मेरी प्यारी बेटी अश्विका आज तुम्हारा १६वाँ जन्मदिन है,अत: तुमको ढेर सारी बधाईयाँ एवं प्यार।बेटी यही मेरा आशीर्वाद है कि जीवन भर स्वस्थ रहते हुये खुश रहो, हँसती हँसाते एवं खिलखि
लाते रहते हुये, ख़ुशियाँ बाँटती रहो।यूँ ही सितारों की तरह जगमगाती रहो और इस ख़ास दिन तुमको सम्पूर्ण परिवार का प्यार दुलार मिले।इसी प्रकार
प्रत्येक क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करते हुये अपना नाम रोशन करो।इस जीवन में तुमको ख़ुशियाँ मिलें हज़ार ,यही हम दुआ करते बारम्बार ।इसी आशीर्वाद के साथ:— नाना (जगदीश प्रसाद जैन)