प्यारी बेटी गोरी ५० वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना एवं ढेर सारा प्यार।मेरा शुभाशीष है कि
जीवन भर स्वस्थ रहते हुये खुश रहो और सम्पूर्ण परिवार के साथ ख़ुशियाँ बाँटती रहो।प्रिय बेटी हम तुमको पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।तुम्हारी यही विशेषता है कि तुमने अपने सम्पूर्ण परिवार एवं अपने माता पिता के साथ खुश रहते हुये समर्पण के साथ कर्तव्य निभाया है।तुम्हारे अन्दर ईश्वर के प्रिति दृढ़ आस्था एवं विश्वास है जिसके कारण तुम्हारी मम्मी इस कोविड १९ की महा संक्रमण की बीमारी से ठीक होकर विजेता बनी।तुम्हारी एवं तुम्हारे जीवन साथी प्रिय बेटे विवेक की कहाँ तक ख़ूबियाँ का वर्णन करूँ कि हम जैसे सूफ़ी माँ बाप को अमेरिका (विशेष रूप से केलीफोरनियाँ )जैसे विशाल
देश में (६) बार तीन से छे: माह तक रहने ,घुमाने एवं प्रतेक प्रकार के खेल तमाशे (लास वेगास एवं डिज़्नी लेन्ड एवं न्यागरा फौल्स) आदि अनेक रमणीक स्थानों को दिगदर्शन का सोभग्गय प्राप्त कराया।केलीफोरनियाँ के शहर कूपरटीनो के तुम्हारे अपने निजी घर पर हमेशा तुम हँसते नाचते और सबको हँसाते रहते प्यार से अच्छे अच्छे स्वादिष्ट वयन्जनों को खिलाती थीं।जब हम इन पुरानी बातों को याद करते हैं तो गदगद हो जाते हैं।तुम्हारी विशेषताओं के साथ साथ दोनों बच्चे बेटा वर्धन एवं बेटी अश्विका अपने नानी नाना से बेहद प्यार करते हैं और तुम्हारे द्वारा दिलाएे गये आईपैड पर लिखने पड़ने का ज्ञान भी इन्हीं बच्चों ने कराया और अब भी कराते रहते हैं।अब मेरे पास तुम्हारे प्यार और ख़ूबियों को बताने के लिये शब्द नहीं हैं अत: में तुमको पुन: दिल से जन्मदिन की बधाई एवं आशीर्वाद चन्द लाईनों द्वारा दे रहा हूँ:—“ जैसे खिले फूल आँगन में , तुम आ खिलीं मेरे आँगन में ,जैसे महके ख़ुशबू फूलों की,जीवन में महकती ख़ुशबू बिटियों की “ तुम्हारे पापा -जगदीश प्रसाद जैन