









यह यात्रा हमने अपनी दोनों बेटियों ( आरती गुप्ता एवं कविता अग्रवाल ) के परिवार के साथ दिसम्बर माह २०१९ के तीसरे सप्ताह में प्रारम्भ की थी। ” हम्पी ” कर्नाटक के पूर्वी हिस्से में तुगंभद्रा नदी के तट पर स्थित है।यह बैंगलोर शहर से ३७६ किलोमीटर और हैदराबाद शहर से ३८५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।यहाँ का रेलवे स्टेशन होस्पेट है,जो कि ” हम्पी ” से १३ किलोमीटर दूर है। ” हम्पी ” मध्यकालीन हिन्दू राज्य विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी।तुगंभद्रा नदी के तट पर स्थित यह नगर पम्पा के नाम से भी जाना जाता है और अब केवल खंडहरों के रूप में अवषेश है । इन्हें देखने से प्रतीत होता है कि किसी समय में यहाँ एक समृद्धशाली सभ्यता निवास करती
होगी। भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित यह नगर यूनेस्को के विश्व के विरासत स्थलों में शामिल किया गया है। प्रतेक वर्ष यहाँ हज़ारों की संख्या में पर्यटक एवं तीर्थंयात्री आते हैं। “ हम्पी “ का विशाल फैलाव टृोल चट्टानों के टीले
में विस्तृत है।घाटियों और टीलों के बीच पाँच सौ से अधिक समाख्या चिन्ह हैं।इनमें मन्दिर, महल, तहख़ाने जल –खंडहर,पुराने बाज़ार ,शाही–मन्डप, गड़ ,चबूतरे आदि असंख्य इमारतें हैं।
“हम्पी“में विठाल मन्दिर परिसर निसन्देह सबसे शान्दार स्मारकों में से एक है।इसके मुख्य हाल में लगे ५६ स्तम्भों को
थपथपाने पर उनमें संगीत लहरियाँ निकलती हैं।हाल के पूर्वी हिस्से में प्रसिद्ध शिला–रथ है,जो वास्तव में पत्थर के पहियों से चलता था।“हम्पी” में ऐसे अनेक आश्चर्य हैं,जैसे यहाँ के राजाओं को अनाज,सोने और रूपयों से तोला जाता था और उसको ग़रीब लोगों में बाँट दिया जाता था।इसके अतिरिक्त कमल महल और जनानखाना आदि भी ऐसे
आश्चर्यों में शामिल हैं। रानियों के लिये बने स्नानागार ,मेहरावदार गलियारे ,झरोखेदार छज्जों और कमल के आकार के फ़व्वारों से सुसज्जित होते थे।एक दो–मंज़िला स्थान जिसके मार्ग में ज्यामितीय ढंग से बने हैं और धूप हवा लेने के
लिये किसी फूल की पत्तियों की तरह बने हुऐ हैं और शहर के शाही प्रवेश – द्वार पर हज़ारा राम मन्दिर बना है।
अब हम सब ” हम्पी ” नगर में पहुँच के पश्चात पहले से बुकिंग के द्वारा एक सुन्दर होटल ( Evolve nanu’s tutorial videoBack,Hampi now called ‘Orange County Hampi’Best Luxury Resort में ठहरने के लिए निश्चित किया।
होगी। भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित यह नगर यूनेस्को के विश्व के विरासत स्थलों में शामिल किया गया है। प्रतेक वर्ष यहाँ हज़ारों की संख्या में पर्यटक एवं तीर्थंयात्री आते हैं। “ हम्पी “ का विशाल फैलाव टृोल चट्टानों के टीले
में विस्तृत है।घाटियों और टीलों के बीच पाँच सौ से अधिक समाख्या चिन्ह हैं।इनमें मन्दिर, महल, तहख़ाने जल –खंडहर,पुराने बाज़ार ,शाही–मन्डप, गड़ ,चबूतरे आदि असंख्य इमारतें हैं।
“हम्पी“में विठाल मन्दिर परिसर निसन्देह सबसे शान्दार स्मारकों में से एक है।इसके मुख्य हाल में लगे ५६ स्तम्भों को
थपथपाने पर उनमें संगीत लहरियाँ निकलती हैं।हाल के पूर्वी हिस्से में प्रसिद्ध शिला–रथ है,जो वास्तव में पत्थर के पहियों से चलता था।“हम्पी” में ऐसे अनेक आश्चर्य हैं,जैसे यहाँ के राजाओं को अनाज,सोने और रूपयों से तोला जाता था और उसको ग़रीब लोगों में बाँट दिया जाता था।इसके अतिरिक्त कमल महल और जनानखाना आदि भी ऐसे
आश्चर्यों में शामिल हैं। रानियों के लिये बने स्नानागार ,मेहरावदार गलियारे ,झरोखेदार छज्जों और कमल के आकार के फ़व्वारों से सुसज्जित होते थे।एक दो–मंज़िला स्थान जिसके मार्ग में ज्यामितीय ढंग से बने हैं और धूप हवा लेने के
लिये किसी फूल की पत्तियों की तरह बने हुऐ हैं और शहर के शाही प्रवेश – द्वार पर हज़ारा राम मन्दिर बना है।
अब हम सब ” हम्पी ” नगर में पहुँच के पश्चात पहले से बुकिंग के द्वारा एक सुन्दर होटल ( Evolve nanu’s tutorial videoBack,Hampi now called ‘Orange County Hampi’Best Luxury Resort में ठहरने के लिए निश्चित किया।